Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी का प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण

बांदा, 06 फरवरी 2024

मंगलवार को जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज प्राथमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग भाग-1 व 2 तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग भाग-1 का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 8 अध्यापकों की तैनाती पायी गई, जिसमें एक अध्यापक अवकाश पर मिले।जिलाधिकारी ने कक्षा-5 के बच्चों से हिन्दी पुस्तक व विलोम शब्द पूंछा तथा कक्षा-4 के बच्चों से गणित से सम्बन्धित प्रश्न करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करते हुए बच्चों को हिन्दी शिक्षा पर और ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों द्वारा गणित के प्रश्नों को सही हल करने पर प्रशन्नता व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय में निर्माणाधीन किचेन सेड का कार्य तीन दिन के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये तथा पानी के टैप लीकेज को ठीक कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय में साफ- सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने माध्यमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग के निरीक्षण करते हुए कक्षा-6 के क्लास में अधिक छात्राओं के होने पर उनको अलग बडे कक्ष में सिफ्ट किये जाने के निर्देश दिये तथा विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका शोभा को बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के कार्य में प्रगति न पाये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक पढवाकर देखा तथा उपस्थित टीचर को निर्देश दिये कि कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिड डे मील का वितरण करते हुए पाया गया तथा विद्यालय में 257 बच्चे पंजीकृत पाये गये, जिस पर उन्होंने विद्यालयों बच्चों की और उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में निर्माणाधीन कार्य के दौरान एकत्र मलवेे को हटाये जाने तथा प्रत्येक शिक्षण कक्ष में ट्यूबलाइट लगाये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग भाग-2 व आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र की छत की मरम्मत कराये जाने तथा स्वास्थ्य विभाग की केन्द्र में रखे निष्प्रयोज्य सामान को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बच्चों से हिन्दी व गणित के प्रश्न पूंछते हुए मिड डे मील वितरण व फल आदि का वितरण मीनू के अनुसार कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को विद्यालय में जलनिगम द्वारा पाइपलाइन की व्यवस्था कराकर शुद्ध पेेयजल की उपलब्धता कराये जाने तथा जल निकासी की व्यवस्था को ठीक करने हेतु नाली बनवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय में लाइट की व्यवस्था को भी ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रिन्सी मौर्य, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
Report – Mitesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!