कासगंज

2555 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई 01 करोड़ 53 लाख, 30 हजार रू0 की धनराशि

2555 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई 01 करोड़ 53 लाख, 30 हजार रू0 की धनराशि।
व्यक्तिगत शौचालय का कोई लाभार्थी अब धनराशि पाने से वंचित नहीं-सीडीओ
कोई समस्या हो तो मोबा0 नं0 9548070221 पर संपर्क करें।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जनपद को साफ सुथरा, क्लीन एण्ड ग्रीन बनाकर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषित रहित एवं निरोग बनाने के लिये निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में जिले को ओडीएफ श्रेणी में बनाये रखने के लिये किन्हीं कारणों से कुछ व्यक्तिगत अधूरे निर्मित स्वच्छ शौचालयों के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के लिये आवश्यक धनराशि एक करोड़ 53 लाख, 30 हजार रू0,  2555 लाभार्थियों के बैंक खातों में उपलब्ध करा दी गई है। जिले में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिये कोई भी लाभार्थी अब धनराशि पाने से वंचित नहीं है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में स्थित समस्त व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को छः छः हजार रू0 की दोनों किश्तें कुल 12 हजार रू0 का भुगतान प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खातें में कर दिया गया है। व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों में अब कोई भी लाभार्थी भुगतान पाने से अवशेष नहीं है। समस्त लाभार्थियों की धनराशि सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेज दी गई है। ब्लाक पटियाली क्षेत्र के 590, अमांपुर के 994, ब्लाक कासगंज के 453, गंजडुण्डवारा के 229, सहावर के 89, सिढ़पुरा के 104 तथा ब्लाक सोरों क्षेत्र के 96 सहित कुल 2555 लाभार्थियों को 01 करोड़ 53 लाख, 30 हजार रू0 की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
इस सम्बन्ध में यदि किसी को कोई समस्या हो तो जिला पंचायतराज विभाग कार्यालय के ओडीएफ बार रूम के मोबा0 नं0 9548070221 पर तुरंत संपर्क कर अवगत करा सकते हैं।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!