राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त करने के लिये करें आवेदन
कासगंजः दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिये शहरी गरीब परिवार के बेरोजगार युवक/युवतियाॅ जो नगर पालिका परिषद कासगंज की सीमा क्षेत्र में निवास करते हैं। जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रू0 तक है। ऐसे बेरोजगार युवक/युवतियाॅ अपने स्वरोजगार स्थापित करने के लिये व्यक्तिगत उद्यम हेतु रू0 दो लाख तथा पाॅच से तीन व्यक्तियों के समूह में उद्यम स्थापित करने हेतु दस लाख रू0 तक का ऋण 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर प्राप्त करने के लिये मूल आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र के साथ ऋण आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित डूडा कार्यालय से आगामी 29 जून 2021 तक किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते हंै। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है।
विकार खान कासगंज