कासगंज

कढ़ाई, बुनाई, टेलरिंग, जरी जरदौजी ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

कढ़ाई, बुनाई, टेलरिंग, जरी जरदौजी ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन
कासगंजः प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग सामूहिक प्रशिक्षण योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत जनपद के बेरोजगार युवक/युवतियों जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो को क्रमशः कढ़ाई, बुनाई, टेलरिंग, जरी जरदौजी ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया है कि योजना के तहत प्रशिक्षण पाने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल तथा अनुसूचित जाति एवं जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आवेदन हेतु आवश्यक प्रपत्र जैसे आधार कार्ड, हाई स्कूल का अंक पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, मोबाइन नम्बर हस्ताक्षर के साथ इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 15 जून 2021 तक ऑनलाइन वेबसाइट कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ईस्माइलपुर रोड कासगंज में सम्पर्क कर सकते हैं।
———-
विकार खान कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!