कासगंज

01 जून से खुलेगे व्यापारिक प्रतिष्ठान, कोविड प्रोटोकाल का रखें पूरा ध्यान-जिलाधिकारी

01 जून से खुलेगे व्यापारिक प्रतिष्ठान, कोविड प्रोटोकाल का रखें पूरा ध्यान-जिलाधिकारी
कासगंजः जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में व्यापार मण्डल के सदस्यों पर उद्यमीगणों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अनलाॅक में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।  01 जून से प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलेंगें लेकिन कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन करना अनिवार्य होगा। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी और सांय 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कफ्र्यू लागू रहेगा। दुकानों पर दुकानदार व सहायक कर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य है साथ ही ग्राहको को भी मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क ना लगाने पर पहली बार पकड़े जाने पर रू0 1000/- तथा दूसरी बार पकड़े जाने पर रू0 10000/- का जुर्माना है। और दो गज की दूरी बनाये रखें व सेनेटाइजर आदि का भी उपयोग करें। प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर माहामारी अधिनिमय के तहत कार्यवाही की जायेगी। अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने दें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर ललित कुमार, सीओ सिटी सहित व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिगण व व्यापारीबंधु उपस्थित रहे।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!