कासगंज

डीएम ने कासगंज, सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

डीएम ने कासगंज, सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण।
कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह के साथ रविवार को जनपद के सोरों, कासगंज, सहावर, गंजडुण्डवारा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर स्ट्रांग रूम व पोलिंग बूथों का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को पूर्ण स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न, व्यवस्थित एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने सोरों, कासगंज, सहावर, गंजडुण्डवारा के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुये ब्लाक सहावर के याकूतगंज में बनाये गये स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया। यहां मतदान के पश्चात मतगणना हेतु व्यवस्थित ढंग से मतपेटिकायें रखने के लिये अधिकारियों को आयोग के नियमानुसार अच्छे ढंग से व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात पोलिंग बूथ गठौरा, रिकैरा का निरीक्षण करते हुये ब्लाक गंजडुण्डवारा के दूरस्थ पोलिंग बूथ न्यौली फतुआबाद पहुंच कर व्यवस्थाओं को चैक किया, सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान के दौरान मतदाताओं के सोशल डिस्टेंस के लिये गोले बनवाने, सेनेटाइजर, मास्क तथा व्यवस्थित ढंग से मतदान कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!