कासगंज

जान है तो जहान है। कोरोना से बचाव के लिये टीका अवश्य लगवायें, भ्रांतियां से रहें दूर-जिलाधिकारी

जान है तो जहान है। कोरोना से बचाव के लिये टीका अवश्य लगवायें, भ्रांतियांे से रहें दूर-जिलाधिकारी
समस्त प्रधान ग्रामवासियों को जागरूक कर टीकाकरण के लिये करें प्रेरित।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिये समस्त ग्राम प्रधान अपने अपने क्षेत्र के ग्रामवासियों को जागरूक कर टीकाकरण कराने के लिये अवश्य प्रेरित करें। उन्हें समझायें कि टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं है। कोरोना से बचाव हेतु 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य करायें। भ्रांतियों से दूर रहें। जितना अधिक टीकाकरण होगा उतने ही हम सब कोरोना से सुरक्षित हो सकेंगे। जान है तो जहान है। टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं है। जनसामान्य पूरी सतर्कता बरतंे, मास्क लगायंे, स्वच्छता रखंे तथा सामाजिक दूरी बनाये रखें तथा कोविड नियमों एवं शासन, प्रशासन के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लोग घरों में ही रहें। विशेषकर 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घरों से न निकलें। मास्क लगाना एवं सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाये रखना अनिवार्य है। बार बार साबुन से हाथ धोयें और सैनेटाइजर का प्रयोग करें। अनावश्यक रूप से किसी भी वस्तु व स्थान को न छुयें। मुहल्ले एवं गांव में बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति से सतर्कता बरतें। सीधे संपर्क में न आयें। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। स्वयं अपने स्वास्थ्य और परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये पूरी सतर्कता व सावधानी बरतें। कोरोना कफर््यू का पालन करें। किसी स्थान पर भीड़ न लगायें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये पूरी सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!