फतेहपुर

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जनपद के चौमुखी विकास के लिए विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे रु0 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक

फतेहपुर
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जनपद के चौमुखी विकास के लिए विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे रु0 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी । जनपद में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा रु0 212.49 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है । लगभग 70 प्रतिशत कार्य रु0 108 करोड़ व्यय कर 1267 मजदूरो की सहायता से किया जा रहा है । बैठक में परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम लि0 के अनुपस्थित रहने के कारण इनके द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा संतोषजनक नही हो सकी । जिलाधिकारी ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए इनके खिलाफ़ शासन को पत्र प्रेषण हेतु जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए । इसी प्रकार जनपद में कार्य कर रही अन्य निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक/अधिशाषी अभियंता/सहायक अभियंता द्वारा अपने कार्यो के प्रगति की जानकारी दी गयी । निर्माण कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा हुसेनगंज, मलवां, सहिली में बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय खासमऊ में कार्मिको के आवास का निर्माण कार्य लगभग 37 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है इस कार्य को मार्च-2021 तक पूर्ण कराना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते एल-1 अस्पताल बना दिया गया था जिससे कार्य मे देरी हुई । लघु उद्योग निगम कानपुर द्वारा विकास खंड अमौली के ग्राम पंचायत बुढ़वा में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य चल रहा है जो लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यदायी संस्थओं को निर्देशित किया है कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्यो में तेजी लाकर गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे ।
*इसके पश्चात विकास उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी के 37 प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों* में खाद्यान वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गौवंश, मत्स्य पालन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, दुग्ध समिति, श्रमिक पंजीयन, मानधन योजना, वन, जल शक्ति, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, आजीविका मिशन, मनरेगा, सड़को का निर्माण, सेतु निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पेय जल, अमृत विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण आदि 37 बिन्दुओ की बिन्दुवार समीक्षा की । उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि किसान सम्मान निधि की ऑनलाइन सत्यापन करवाया गया है , को तहसील तत्काल भेजे और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के डेटा को अपलोड कराये । उन्होंने अवशेष लंबित 02 राशन की दुकानों का आवंटन फौरी तौर पर करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए । उन्होंने कहा दुग्ध समितियों के गठन में तेजी लायी जाए । उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि श्रमिको का पंजीकरण प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष शत प्रतिशत पंजीयन करके लाभान्वित किया जाए और श्रम योगी मानधन योजना में अधिक से अधिक लोगो को पंजीकृत करके लाभ दिया जाए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधतन डाटा फीड कराये । डीसी एनआरएलएम ने बताया कि आजीविका मिशन के तहत समूहों के गठन का लक्ष्य 2130 के सापेक्ष 220 समूहों का गठन हो चुका है । जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समूहों के गठन में तेजी लाकर लक्ष्य की पूर्ति की जाए । मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 175 आवेदन के सापेक्ष 107 आवेदनों का सत्यापन हो गया है जिसे लाभान्वित करने के निर्देश दिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए । उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा की जनपद/मंडल की रिपोर्ट एक समान होनी चाहिए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, पीडी डीआरडीए ए0के0 निगम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, पीओ डूडा, डीपीओ, डीएचओ, अधिशासी अभियंता लो0नि0विभाग, विद्युत सहित कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!