कासगंज

कोरोना कर्फ्यू के दौरान निरंतर संचालित है स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के संक्रमण  की रोकथाम के लिये कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूरे जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्थानों पर व्यापक रूप से स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। नगरीय निकायों में इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को साफ सफाई रखने, मास्क लगाने और घरों पर ही रहने के लिये सचेत भी किया जा रहा है।
जिला पंचायतराज विभाग तथा स्थानीय निकायों के द्वारा पूरे अभियान की सघन माॅनीटरिंग की जा रही है तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिये नालियों की सफाई, कूड़े के ढेर हटाने, जलभराव न होने देने, हैण्डपम्पों के आसपास सफाई रखने पर ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर समस्त बाजार और दुकानें पूरी तरह से बन्द हैं। पुलिस फोर्स द्वारा जगह जगह मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों पर बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर सख्ती की गई। उन्हें घरों पर ही रहने तथा कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान के दौरान सेनेटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण तथा वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये विशेष सफाई एवं सेनेटाइजेशन अभियान लगातार जारी है।

error: Content is protected !!