खागा / फतेहपुर ::-
पीड़िता को न्याय न मिलने पर सुल्तानपुर घोष प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह व कांस्टेबल बिरजू यादव के नाम लिखा सुसाइट नोट
पूरा मामला – थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के मंडवा ग्राम पंचायत की सायदा बानों पत्नी मुमताज अली ने थाना प्रभारी निरीक्षक व कांस्टेबल बिरजू यादव के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि इन लोगो ने बजबरियन 70 वर्ष पुराने मकान में मेरे परिवारिक जनों को कब्जा कराकर हमे घर से निकाल दिया।
पीड़िता अपना घर खाली कराने के लिए महीनों से न्याय के लिए भटक रही थी ,आखिर में पूरी तरह से बेबस होकर जीवन लीला खत्म करने का प्लान बना लिया है।
पीड़िता का कहना है – कि मेरे पास और कोई मकान नही है मै पड़ोसियों के घरों में महीनों से गुजर – बसर कर रही हूं।
सवालों के घेरे में घोष पुलिस
आख़िर किसी का 70 साल से कब्जे को एक पल में हटा दिया घोष पुलिस आख़िर क्यो ?
दबंगो के पक्ष में पुलिस को इतनी हमदर्दी क्यो ?
आख़िर कब्जा हटाने व दिलाने का प्राविधान तहसील प्रशासन / न्यायालय से हटाकर पुलिस को कब दे दिया गया ?
वहीं पुरे मामले कों सीओ खागा दिनेश चंद्र मिश्र ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए पीड़िता को गलत कदम उठाने के लिए मना किया, और साथ ही न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन भी दिया।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी