Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की किल्ल्त से नहीं मिल रहा निजात

फतेहपुर ::-

फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की किल्ल्त से नहीं मिल रहा निजात, उष्म भरी गर्मी से क्षेत्र की आमजन मानस परेशान

तो वहीं दूसरी तरफ़ लहलाहती धान व ज्वार की फ़सल हुई चौपट पूरी तरह कुमलाती

बिजली आपूर्ति के संबंध में बुल्डोजर बाबा की सरकार के दावे हुए हवा- हवाई,

तीन घंटे दो /डेढ़ घंटे की रोस्टिंग के नाम पर विधुत उप केंद्र सुल्तानपुर घोष का बन रहा मज़ाक

बिजली विभाग की व्यवस्था चरमराई, तो सीधे सरकार पर उठने लगे सवालिया निशान,

जंहा एक तरफ़ सूबे के फेंकू मुखिया योगी आदित्यनाथ खुले मंचो से सफ़ेद झूठ बोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा कुछ साल पहले बाबा के द्वारा कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली देने का फरमान तो सुना दिया, लेकिन कहीं उन विधुत उपकेंद्रों के जर्जर उकरणो को बदलने के लिए तैनात कर्मचारियों के पत्रों के बारे में नहीं देखा।न तो बने पावर हॉउस के बारे में सोचा कि किसकी क्या क्षमता है।

बिजली आपूर्ति बढ़ाने का फरमान तो चुनाव दरबयांन में बड़े मंचो से सुना दियागया था लेकिन क्या कभी उन इंजिनियरों से सवाल करके पूँछा गया कि उपकेंद्रों में लगी मशीने लोड लेंगी या नहीं

  1. जिसका नतीजा आज सुल्तानपुर घोष पावर हॉउस से देखने को मिल रहा है या यूँ कहें कि उसका नतीजा क्षेत्रीय आवाम को भुगतना पड़ रहा है। अठारहघंटे के नाम पर आठ घंटे भी मुश्किल से स्लो वोल्टेज में मिल रही बिजली,
  2. Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी
error: Content is protected !!