Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

ससुर को दामाद पर नहीं रहा यकीन

 

फतेहपुर ::- जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के थाने के समीप तेज रफ्तार बाइक से पीछे बैठी दो महिलाएं रोड पर गिरकर घायल हो गईं। घटना की जनकारी महिलाओं के परिजन को हुई तो मौके पर पहुंचे परिजन ने घटना के बारे पता कर स्थानीय थाने में बाइक चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के तेंदवारी थानां क्षेत्र के धौषण गांव निवासी बद्री नरायन तिवारी की 48 वर्षीय पत्नी ऊषा तिवारी व उसकी 30 वर्षीय पुत्री रूपा द्विवेदी पत्नी कमल किशोर ललौली थानां क्षेत्र के मुत्तौर गाँव निवासी दोनों माँ बेटी कमल किशोर की बाइक पर सवार होकर फतेहपुर कचहरी तारीख पर आ रही थी। जब उनकी बाइक राधा नगर थाने के समीप पहुंची तभी दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गईं। घटना की जनकारी रूपा के पिता बद्री नरायन तिवारी को हुई तो मौके पर पहुंचे और घटना के बारे पता कर स्थानीय थाने में बाइक चालक अपने दामाद कमल किशोर द्विवेदी खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर इलाज व मेडिकल कर रहे है।

वही जिला अस्पताल पहुंचे बाँदा जनपद के तेंदवारी थानां क्षेत्र के धौषण गाँव निवासी बद्री नारायन तिवारी ने बताया की हमने 2012 में अपनी पुत्री रूपा द्विवेदी की शादी ललौली थानां क्षेत्र के मुत्तौर गाँव निवासी राम किशोर द्विवेदी के पुत्र कमल किशोर द्विवेदी के साथ किया था। हमारा दामाद शक्की प्रवृति का है। अपनी पत्नी पर शंका कर उसके साथ आये दिन मार पीट किया करता था। जिससे तंग आकर उसके खिलाफ फतेहपुर कोर्ट में केश दायर कर दिया था। आज उस केश की तारीख थी हमारा दामाद कमल किशोर हमारे घर पहुंच गया। और हमसे कहने लगा माँ बेटी को हमारे साथ बाइक से भेजदें तो हमने भेज दिया। उसने रास्ते मे लाकर दोनों को बाइक से इस लिए गिरा दिया कि मेरी बेटी रूपा कोर्ट न पहोंच सके। जनकारी होने पर मौके पर पहुंच कर पता किया तो दामाद कमल कुशोर की कमी पता चली। दामाद के खिलाफ राधा नगर थाने में लिखित तहरीर दिया है। पुलिस मेडिकल और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान 

error: Content is protected !!