लार, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रज्ञानन्द चौधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा वन नेशन वन एलेक्शन के लिए कमेटी गठित करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वन नेशन वन एलेक्शन के लिए सरकार कमेटी गठित कर आम लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है, वन नेशन वन एलेक्शन के लिए व्यापक अध्ययन व विमर्श की आवश्यकता है इसके लाभ हानि पर गहनता पूर्वक विचार करना होगा पर इससे ज्यादा जरुरी है की देश में सरकार वन नेशन वन एजुकेशन का अध्यादेश लाए समुचा देश चाहता है की देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागु हो। सरकार को वन नेशन वन एजुकेशन पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए जिससे समुचे देश का भला हो सके। उन्होंने कहा की इस देश मे जब मंहगाई, बेरोजगारी खेती किसानी की बात होती है तब भाजपा के नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है और भाजपा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उल जुलुल कार्य करती है जिसकी कीमत देश के आमजन को चुकाना पड़ता है।
इंडिया गठबंधन के व्यापक जनाधार को देखकर भारतीय जनता पार्टी घबरा गयी है पर इससे भाजपा को कोई लाभ होने वाला नही है आगामी लोकसभा चुनाव मे जनता इन्हें हराकर ही चैन लेगी।