Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौ रक्षा समिति ने गौशाला पहुंचकर किया औचक निरीक्षण एवं गौ पूजन कार्यक्रम

बांदा 02 अप्रैल 2023

आज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा ग्राम पंचायत जमालपुर में संचालित अस्थाई गौशाला में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखी गई तथा गौ पूजन कार्यक्रम भी किया गया। वहां पर उपस्थित गौ माता का पूजन करके गुड़ खिलाया गया। वहां पर सभी गौ माता स्वस्थ्य पाई गई तथा खाने पीने की व्यवस्था भी ठीक दिखी लेकिन पीने का पानी गंदा पाया गया। गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में संचालित प्रत्येक गौशाला में पहुंचकर पीने का पानी एवं टीन सेट तथा खाने-पीने की भरपूर व्यवस्था हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
आगे जिलाध्यक्ष ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा गायों को प्राथमिकता दी जाती है लेकिन यहां जिम्मेदार अधिकारी उनकी इन प्राथमिकता को देखते हुए कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे आए दिन गोवंश मृत्यु के शिकार हो रहे हैं। आगे प्रजापति जी ने बताया गौ रक्षा समिति के द्वारा भूसा दान का अभियान भी चलाया जा रहा है। इस दौरान समिति के जिला अध्यक्ष ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि गौशाला में जाकर ज्यादा से ज्यादा भूषा दान करें जिससे गोवंश भूख से न मरे, क्योंकि किसानों के ही अन्ना गोवंश होते हैं लेकिन किसान इस पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे और ना ही जिले का प्रशासन इस पर विशेष ध्यान दे रहा है। इस मौके में ग्राम प्रधान शिवचरण शुक्ला, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति तथा गौशाला कर्मचारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!