Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित पाये गये विद्युत वितरण खण्ड के 02 अधिशाषी अभियंता एवं 09 लेखपालों का माह जून, 2022 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया

 

बांदा, 04 जून, 2022

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा में जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित पाये गये विद्युत वितरण खण्ड के 02 अधिशाषी अभियंता एवं 09 लेखपालों का माह जून, 2022 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया तथा समाधान दिवस में उपस्थित न होने पर सभी से तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी श्री पटेल ने निर्देश दिये हैं कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, इसलिए इस पर किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने आज अनुपस्थित अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बांदा एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अतर्रा के अनुपस्थित होने तथा इनकी जगह किसी प्रतिस्थानी के उपस्थित न होने पर दोनो का माह जून, 2022 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित लेखपालों जगराम सिंह, मूलचन्द्र पटेल, रामकिशोर, श्रीमती मंजू लता, हासिम खाॅ, बृजमोहन, गौरव सिंह, कु0 रजनी एवं रमेश कुमार यादव का माह जून, 2022 का वेतन रोकने तथा अनुपस्थित लेखपालों से तहसीलदार बांदा को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये गये हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 97 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। थाना, तहसील/ब्लाक संवेदनशील होकर कार्य करें, क्योंकि मा0 मुुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त हो और ज्यादा शिकायतें संज्ञान में आने पर सम्बन्धित थाने एवं तहसील की जवाबदेही भी तय की जायेगी। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि मंत्री मण्डल समूह पुनः मण्डल/जनपद दौरे पर 11 जून, 2022 से आ रहे हैं। यह समूह विकास कार्यों के साथ-साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो आई0जी0आर0एस0 की शिकायतें पेण्डिंग हो उनका तत्काल गुणात्मक निस्तारण करना सुनिश्चित करें और आज जो भी शिकायतें आयी हैं निकटतम एक सप्ताह के अंदन निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करें और अपने-अपने विभागों की साफ-सफाई, फाइलों का रख-रखाव बेहतर ढंग से करें अन्यथा की स्थित में दण्डित होने के लिए तैयार रहें। उन्होंने समस्त लेखपाल, कानूनगो, राजस्व निरीक्षक तथा सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि जिससे जो भी सम्बन्धित कार्य हैं चकबन्दी, पैमाइस, नाप, कब्जा तथा अतिक्र्रमण मुक्त अभियान चलाकर कराया जाए। ज्यादातर मामले निजी भूमिधरी, पुलिस, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण, कृषि, पंचायती राज, भूमि विवाद, डूडा, जिला खाद्य एवं आपूूर्ति, सिंचाई, नलकूप, जल सस्थान इत्यादि रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन ने कहा कि अनावश्यक बयानबाजी कर माहौल खराब करने वालों पर कडी कार्यवाही की जायेगी और राजस्व एवं पुलिस विभाग दोनो मिलकर आगामी 10 जून तक सभी सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करायेंगे। अवैध टैम्पों स्टैण्ड हटा दिये जायें, बसों को भी उनके निर्धारित स्थान पर ही पार्क कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रतिष्ठान के स्वामी आगे बढकर सड़क पर दुकान न लगायें। स्ट्रीट वेण्डरों की सुव्यवस्थित पुर्नवास की व्यवस्था की जाए। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कल वी0सी0 के माध्यम से निर्देशित किया है कि समस्त थाना संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो भी जन शिकायतें प्राप्त हों उन्हें मार्क का सिस्टम बन्द कर समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थित में दण्डित होना पडेगा और सभी लोग अपना-अपना सी0यू0जी0 फोन 24 घण्टे आॅन रखें और जो फोन काॅल आये उसे अटेण्ड करें तथा जो जमीन से सम्बन्धित विवाद हैं उनको चिन्हित कर लिखा-पढी में गुणवत्तायुक्त निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव एवं उप जिलाधिकारी सदर /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, सी0ओ0सिटी राकेश कुमार सिंह, तहसीलदार बांदा पुष्पक सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!