Breaking News उत्तर प्रदेश जालौन

आज से शुरू हो रहा आयुष्मान पखवाड़ा

 

उरई ,(जालौन)।

जनपद जालौन में 37353 ग्रामीण एवं 20552 शहरी क्षेत्र के परिवारों के बनाए जाने है आयुष्मान कार्ड
जालौन, 25 जुलाई 2021।
आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शासन के निर्देश पर आज 26 जुलाई से विशेष पखवाड़ा चलाया जा रहा है। 9 अगस्त तक चलने वाले इस पखवाड़े में ऐसे लाभार्थियों के गोल्डनकार्ड बनाए जाएंगे, जिनके अभी तक गोल्डनकार्ड नहीं बन सके है। इसके लिए आयुष्मान मित्रों को विशेष रुप से ड्यूटी लगा दी गई है। ब्लाक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षकों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ऊषा सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में कुल लक्षित 105042 में से 35353 परिवार को ग्रामीण क्षेत्रों एवं 20552 परिवार को शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कदौरा विकासखंड में 6335, डकोर में 6201, महेवा में 3056, जालौन में 4298, कोंच में 2708, कुठौंद में 4643, माधवगढ़ में 3724, नदीगांव में 3608 और रामपुरा में 2780 लाभार्थी परिवार को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में उरई नगर में 8793, जालौन में 3234, कालपी में 2036, कदौरा में 826, कोंच में 3057, कोटरा में 553, माधौगढ़ में 593, नदीगांव में 421, रामपुरा में 581 और ऊमरी में 458 लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने का लक्ष्य पखवाड़ा में रखा गया है। आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन इकाई के सदस्य डॉ आशीष ने बताया कि ज़िलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में राजकीय अस्पतालों में नियुक्त आयुष्मान मित्र के माध्यम से लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे। जिसके लिए डाटा संग्रहण का कार्य लेखपाल के माध्यम से किया जाएगा। अब तक जिन परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए हैं उनकी सूची जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से भेज दी गई है। उरई एवं डकोर क्षेत्र के लेखपालों को तहसीलदार सदर की उपस्थिति में प्रशिक्षित भी किया गया। जनपद के समस्त जन सुविधा केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के निशुल्क बनवाए जा रहे हैं।

Crime 24 Hours
रिपोर्ट-डॉ शुभम मिश्र नदीगांव (जालौन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!