Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

नेत्र शिविर व शुगर जांच शिविर संपन्न,121 मरीजों का हुआ परीक्षण

कमासिन (बांदा) 20 मई 2022

बांदा के कस्बा कमासिन में आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति तथा नारायणपुर में सुनील सिंह यादव अध्यक्ष प्रधान संघ के संयोजकत्व में नेत्र शिविर व शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया । प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह यादव ने गुरुदेव के चित्र पर माला पहनाकर शिविर का उदघाटन किया।दोनों कैंपों में जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आए चिकित्सकों द्वारा 121 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें फालोअप के 5 मरीजों को चश्मा दिया गया ,21 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए, 56 मरीजों का विजन चेक किया गया उन्हें निशुल्क दवा दी गई, 39 मरीजों में पर्दे व ग्लूकोमा की बीमारी पाए जाने पर उन्हें निशुल्क दवा दी गई और इलाज की उचित सलाह दी गई । सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड से आए डॉ चेतन शुक्ला प्रभारी ,डॉ श्याम बाबू ,डॉ अमित पांडे, डॉ पंकज गुप्ता, डॉक्टर अरुण त्रिपाठी ,डॉ अनुपम चंद्र नेत्र सहायक ,बृजेश यादव ऑप्टिकल ,विजय शंकर ,रोहित लखेरा शुगर स्पेशलिस्ट ,चुन्नीलाल, विपिन सोनी काउंसलर ने मरीजों की विधिवत जांच किया। सभी मरीजों का शुगर लेवल चेक किया गया ,जिसमें 19मरीजों का शुगर लेवल अधिक बढ़ा हुआ पाया गया ।ऐसे मरीजों के पर्दे कीजांच की गई। समिति के सचिव भवानी दीन यादव ,मुन्ना तिवारी, ज्ञान यादव व प्रमोद श्रीवास्तव ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन का कार्य किया। डॉक्टर चेतन शुक्ला ने शुगर के मरीजों को शुगर से बचाव के उपाय बताते हुए उचित सलाह दिया तथा अधिक शुगर पाए जाने वाले मरीजों को जानकीकुंड के लिए रिफर किया गया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!