खागा / फतेहपुर ::-/ ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के दावतपुर न्याय पंचायत मोहम्मदपुर गौती में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर वर्ष 2022-23 का निःशुल्क आयोजन किया गया। और इस कार्यक्रम का शुभारंभ विवेक कुमार किसान यूनियन ब्लांक अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर गौ पूजन भी किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड ऐरायां अन्तर्गत दावतपुर न्याय पंचायत मोहम्मदपुर गौती में एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर में जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक डाक्टर दिनेश कटियार ने बताया कि किसानों को कृत्रिम गर्भाधान अपनाना चाहिए। और साथ ही साथ अपनी आमदनी को बढ़ानी चाहिए। और इन्होंने किसानों को संतुष्ट कराते हुए बताया कि किसानों को उत्पादन एवं नश्ल में गुणवत्ता बढानी चाहिए।तथा इन्होंने बताया कि इस दौरान पशुओं का निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराया गया। और साथ ही विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 350 भेंड व 200 बकरीया और 205 भैंसो व 11 गायों का इलाज भी किया गया।
इस मौके पर किसान यूनियन ब्लांक अध्यक्ष विवेक कुमार, डाक्टर दिनेश कटियार पशु चिकित्सक,मुस्ताक, रामचन्द्र, राजेश,मीना देवी,नाजिया,रेहाना,ज्ञान सिंह, जितेंद्र पाल, कैलाश, दिनेश,अजय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट