Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को समय प्रबंधन एवं मन के भय को दूर करने हेतु निःशुल्क उठाया बीड़ा ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह

 

खागा फतेहपुर ::- खागा तहसील) वर्ष 2018 से लगातार फतेहपुर जनपद की बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को समय प्रबंधन एवं मन के भय को दूर करने के उद्देश्य से निस्वार्थ भाव से ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीकर के माध्यम से जागरूक कर रहे है।
जनपद फतेहपुर खागा तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में निस्वार्थ भाव से बच्चों को बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को समय प्रबंधन एवं मंच के भय को दूर करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विजयीपुर ब्लांक के शिक्षा क्षेत्र रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज विजयीपुर, चौधरी शिव सहाय इंटर कॉलेज जयरामपुर गुरगौला, जगत देवी इंटर कॉलेज किशनपुर चिरई ,दिग्विजय सिंह बालिका इंटर कॉलेज मुबारकपुर गेरिया, अग्रहरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमपुर गेरिया, शिव भजन सिंह बालिका इंटर कॉलेज शिवपुरी, सदाशिव इंटर कॉलेज कुल्ली कोट, पंडित जवाहरलाल इंटर कॉलेज खखरेरू ,ग्राम्य दर्शन इंटर कॉलेज कल्याणपुर कचरौली, साधु शरण सिंह इंटर कॉलेज बरैयपुर, श्लेश कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरैयपुर ,सरदार बल्लभ भाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुकुलपुर ,सरस्वती इंटर कॉलेज धाता ,चौधरी राम स्वरूप सिंह धनराज सिंह इंटर कॉलेज धाता, रामेश्वर सिंह शिवबालक सिंह इंटर कॉलेज बेलाई धाता आदि।
इसी प्रकार से दिनांक 2 फरवरी 2023 को ऐरायां ब्लाक के शिक्षा क्षेत्र चंद्रगुप्त मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीपुर बहेरा, कमला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अलीपुर बहेरा, बाबा बेनी माधव इंटर कॉलेज सिरौली ,अतहर हुसैन मजहर हुसेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पट्टीशाह, बासुदेव यादव शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज गाजीपुर खुर्द, फूल चंद्र मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिव दुलारी विशेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटैली आदि स्कूलों के विद्यार्थियों को सभी प्रश्नों का बड़ी कुशलता से जवाब दिया गया और उनके मन के भय को बोर्ड एग्जाम को लेकर उठने वाले सवालों को दूर किया गया। और इन्होंने बताया कि जो बच्चे कल के हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं उनके लिए बोर्ड एग्जाम से पहले 2 महीने का समय बच्चों को देते हैं तथा उन्होंने बताया कि अब तक लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा कालेजों में जाकर बच्चों को मोटिवेट किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!