तिंदवारी (बांदा) 16 नवंबर 2022
कस्बे के प्रेम नगर में कलश यात्रा के साथ आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन कथावाचक ने भागवत महात्म्य की कथा अंतर्गत भक्ति नारद संवाद तथा गोकर्ण- धुंधकारी चरित्र का वर्णन कर श्रद्धालु श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
निरवाना कंसल्टेंट्स एंड इंजीनियर्स, सिद्धिविनायक ट्रेडर्स एवं राहुल ब्रदर्स द्वारा आयोजित कस्बे के प्रेम नगर स्थित प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन कथावाचक श्याम नारायणाचार्य जी महाराज ने श्रीमद्भागवत महात्मा के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कलियुग में मनुष्य अपने भावों को सत्संग के माध्यम से ही स्थिर रख सकता है। सत्संग के बिना विवेक उत्पन्न नहीं हो सकता और बिना सौभाग्य के सत्संग सुलभ नहीं हो सकता। श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक सेवन करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं। मनुष्य अपने जीवन काल में सातों दिवस किसी न किसी देवता की पूजा-अर्चना करता है लेकिन मानव जीवन में आठवां दिवस परिवार के लिए होता है। कथा व्यास ने जीवन में भजन और भोजन में अंतर बताते हुए कहा कि भजन में कोई मात्रा नहीं होती, भजन करने से मानव का मन सीधा प्रभु से जुड़ जाता है। उसी प्रकार भोजन में मात्रा होती है, मनुष्य को भोजन को भजन एवं प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए। प्रथम दिन की कथा शुभारंभ के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा आयोजन स्थल पहुंची, कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
इस जागरण कथा परिषद के रूप में नगर के वरिष्ठ व्यापारी परमात्मादीन गुप्ता तथा राजकुमारी गुप्ता सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख शंकर सिंह परिहार, पूर्व चेयरमैन बृजेश सिंह पटेल तथा मनोज गुप्ता, भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी, लाखन सिंह बंधु गुप्ता, आसाराम गुप्ता, अमन गुप्ता, भगवान दास गुप्ता, चुनूबाद गुप्ता, रमेशचंद्र गुप्ता, रोहित गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, विनोद गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, हुकुमचंद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता, योगेश, अभिषेक, हर्ष, मानस, अक्षत, अथर्व, अर्चित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट