खागा / फतेहपुर ::-
आज दिनाँक 22 अक्टूबर को सुबह की बिजली कटौती को लेकर व्यापार मंडल ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने मांग की है कि सुबह जो प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक की कटौती विद्युत विभाग द्वारा की जाती है यह बहुत ही गलत है, क्योंकि सर्दी का समय है लाइट ना होने की वजह से छात्र-छात्राओं घरेलू महिलाओं व्यापारियों अधिवक्ताओं सहित सभी जन आम जनमानस को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है इसलिए हम व्यापार मंडल के माध्यम से मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से सुबह के विद्युत कटौती को बदलकर दोपहर के समय की जाए जिससे कि लोगों को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरी ,ज्ञानेंद्र गुप्त, महामंत्री अतुल साहू, महिला अध्यक्ष माया शिवहरे ने कहा कि अगर शीघ्र इस समस्या से निजात नहीं मिलती है तो हमारा व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन आज के लिए मजबूर हो गए जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।उप
जिलाधिकारी महोदय ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा आपकी समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और शीघ्री लाइट का रोस्टर बदलवाने की यथासंभव कोशिश की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, संरक्षक कमलेश बाजपेई ,युवा महामंत्री राजू मोदनवाल ,श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष के के मिश्र,भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, विकास केसरवानी, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह राजपूत,मनोज शुक्ला ,धीरज मोदनवाल ,महिला उपाध्यक्ष कुसुम साहू ,हिमालय वैश्य हिमांशु अग्रहरी,सौरभ अग्निहोत्री,भूप सिंह यादव,रवी केसरवानी,राज केशरवानी,सूरज सविता,रामचंद्र मोदनवाल,सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट