बांदा, 14 अक्टूबर, 2023
शारदीय नवरात्र के प्रारम्भ में उ0प्र0 सरकार के द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेेज-4 का शुभारम्भ आज प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्य नाथ के कर कमलों द्वारा लखनऊ में किया गया, जिस क्रम में आज जनपद बांदा में महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर कालूकुआं चैराहे से प्रारम्भ होकर महाराणा प्र्रताप चैक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बेटियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, जिससे महिलायें एवं बेटियां सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन की ओर अग्रसर हो सके। यह अभियान आज 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2023 तक जनपद में चलाया जायेगा। विद्यालयों में प्रभात फेरी, सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में जनजागरूकता कार्यक्रम ग्रामसभा, दुर्गा पूजा पण्डाल, मन्दिर, वार्ड एवं मोहल्ला स्तर पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, हक की बात जिलाधिकारी के साथ, मेगा इवेन्ट, दुर्गा शक्ति मेगा सेफ्टी वर्कशाप, युवा शक्ति पुनर्वास कार्यशाला, बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम, शक्ति संवाद पास्को एक्ट के प्रभावी क्र्रियान्वयन हेतु सहायकों का इनपैनलमेन्ट, मिशन कार्यशाल एवं स्वावलम्बन शिविर आदि के माध्यम से पूरे नवरात्र भर सबल नारी-प्रगति हमारी के तहत महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया जायेगा तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 तथा 1090 वीमेन पावर हेल्प लाइन, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेन्स हेेल्पलाइन, पुलिस आपात कालीन सेवा 112 तथा अग्निशमन सेवा 101, एम्बुलेन्स सेवा 108 सहित इत्यादि योजनाओं को विषय में जागरूक किया जायेगा तथा लाभान्वित भी कराया जायेगा। यह कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग जिला प्रोबेशन बांदा द्वारा संचालित कराया गया।
इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण को देखा व सुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ‘‘मिशन शक्ति’’ के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है, जिससे हमारी मातायें, बहने व बेेटियां सशक्त एवं स्वावलम्बी बनकर देश की सेवा में अपना अहम योगदान दें। उन्होंने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का उदाहरण देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की मिशाल हमारे जनपद की जिलाधिकारी स्वयं महिलाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं और ‘‘मिशन शक्ति’’कार्यक्रम को सफल बना रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढाने का कार्य किया है और लगातार महिलाओं के हित में हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार कार्य कर रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम चरण का शुभरम्भ 17 अक्टूबर, 2020 को किया गया था, जब से लगातार दो से तीन सालों में आज चैथे फेज का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने समस्त मात्र शक्तियों का आश्वस्त किया कि फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से सभी को सुरक्षा प्रदान करायी जायेगी। हमारी पुलिस आपात कालीन सेवा 112 हर सम्भव तत्पर रहती है। पुलिस आपको हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी, आपको किसी से भयभीत होने की आवश्यकता नही है।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मात्र शक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान लगातार चार वर्षों से संचालित है। कल से शारदीय नवरात्र प्र्रारम्भ हो रहे हैं, उन्होंने शुभकामनायें देते हुए कहा कि गाॅव-गाॅव, शहर के हर मोहल्ले में जाकर महिलाओं के सम्मान एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा विविध प्र्रकार की हेल्प लाइनों एवं शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी प्रदान करायी जायेगी। उन्होंने समस्त मातृ शक्तियों से आग्रह किया कि आप सभी लोग अपने-अपने गाॅव, क्षेत्र, मोहल्ले में महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता प्रदान करने का कार्य करें। शासन की मंशा है कि ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा महिलायें एवं बेटियां लाभान्वित हों, जिससे कोई भी पात्र वंचित न रह पाये।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूज के उपलक्ष्य में यह ‘‘मिशन शक्ति’’ फेज-4 तैयार किया गया है। इससे सभी माताओं एवं बहनों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा और अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी और हमारा समाज परिवर्तन दिखेगा साथ ही पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी समस्याओं का निदान पुलिस तत्तपरता से करायेगी।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, संतोष गुप्ता, वंदना गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक अंबुजा त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, जिला महिला कल्याण अधिकारी मीनू सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0 दीपाली गुप्ता, शबीहा रहमानी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बुद्धिप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी पुलिस की महिला कान्स्टेबल बीट, स्वास्थ्य विभाग की आशा व एएनएम, आंगनबाडी कार्यकत्री सहित मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं। रैली में रजकीय महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं एवं सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज केन पथ कि छात्राओं, भारी संख्या में महिला पुलिस बीट के द्वारा प्रतिभा किया गया।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट