Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर जिला भाजपा की बैठक को संबोधित करते भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह

 

बांदा 14 जनवरी 2023

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित आवश्यक बैठक में आगामी 4 दिनों के अंदर जनपद के प्रत्येक पोलिंग सेंटर में कामकाजी बैठक कर मतदाता संपर्क अभियान शुरू करने को कहा गया।
बैठक में शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक विवेकानंद गुप्ता ने विषय वस्तु रखते हुए कहा कि जिले के सभी 10 मतदान केंद्रों में विद्यालय सह मतदाता सूची बनाकर, मतदाता संपर्क का कार्य प्रभावी ढंग से टोली के साथ करना है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने बैठक में अपेक्षित विधानसभा संयोजक, मतदान केंद्र संयोजक तथा जिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सभी विधानसभाओं के मतदान केंद्र का विस्तृत वृत्त लिया। प्रत्येक पदाधिकारी को कम से कम 10 मतदाता की जिम्मेदारी देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक एमएलसी चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करना है। प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर संचालन समिति बनाई गई हैं वही जिले स्तर पर भी संचालन समिति बनाकर कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग की बैठकों में मतदान केंद्र प्रमुख, सह प्रमुख, संचालन समिति के कार्यकर्ता, स्कूल प्रमुख आदि को बुलाकर मतदाता संपर्क के प्रमुख तय करते हुए प्रबंधक, प्रधानाचार्य सम्मेलन की सूची बनाना है। बैठक का संचालन कर रहे जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित ने कहा कि हम लोगों को अपने जिले से ही प्रत्याशी मिला है इसका लाभ पूरे जनपद में मिलेगा और भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीतेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री कालू सिंह राजपूत, उत्तम सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, राकेश मिश्रा, राजेश सिंह परिहार, विजय ओमर, सुधीर कुशवाहा, शैलेंद्र प्रताप सिंह चौहान, अतुल दीक्षित, चंद्र मोहन श्रीवास्तव तथा श्याम बाबू पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!