Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पर्यटन विकास हेतु बामदेवेश्वर पहाड़ और भूरागढ़ दुर्ग के बीच रोपवे के संचालन की मांग

बांदा 01 मई 2022

बांदा संस्था त्रिवेणी फाउंडेशन (ट्रस्ट) ने बांदा शहर के पर्यटन विकास हेतु बांदा स्थित बामदेवेश्वर पहाड़ और भूरागढ़ दुर्ग के बीच एक टू वे रोप वे की स्थापना एवं संचालन करने के साथ ही दोनों स्थानों के सम्पूर्ण सुंदरीकरण की मांग की है। संस्था अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने बताया कि उन्होंने यह मांग आज उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को रजिस्टर्ड डाक से भेजी है। साथ ही एक अन्य मांग करते हुए उन्होंने त्रेतायुग के महर्षि बामदेव के नाम पर बांदा रेलवे स्टेशन से “महर्षि बामदेव एक्सप्रेस” ट्रेन का संचालन करने के लिए भी भारत सरकार के रेलमंत्री/चेयरमैन रेलवे बोर्ड को रजिस्टर्ड डाक से निवेदन भेजा है। ज्ञात हो कि संस्था एक एक्शन फोरम के जरिए विगत काफी समय से बांदा जिले का नाम परिवर्तन करके महर्षि बामदेव नगर करने की मुहिम चला रही है। उक्त मांगे उक्त मुहिम का ही अगला अध्याय है।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!