फतेहपुर ::-/स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत गुरुवार को शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्रों द्वारा कचरे का तकनीकी के माध्यम से कम से कम उत्पादन, अधिक निस्तारण हेतु मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें हाइड्रोलिक सिस्टम द्वारा भार उठाने का (प्रमोद कुमार शर्मा), जेसीबी (अनुराग सिंह) भाप से चलने वाला इंजन (रोहित सैनी), पानी द्वारा टरबाइन कार चलाना (जय सिंह) आदि मॉडल प्रस्तुत किए गए जिनका निरीक्षण कर बेस्ट मॉडल चयन हेतु सूचना निदेशालय को भेज दी गई है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, जिला कोऑर्डिनेटर निशांत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह, एसबीएम लिपिक मोहम्मद हबीब, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ तिवारी आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Crime24hoursरोहित सिंह चौहान