Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जलजीवन मिशन के यूनिट कोऑर्डिनेटर एवं तकनीकी सलाहकार डी०के० सिंह एवं प्रमुख सचिव नमामि गंगे के निर्देशन में खटान ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया

बांदा, 23 सितंबर 2023

जल जीवन मिशन के राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ के यूनिट कोऑर्डिनेटर एवं तकनीकी सलाहकार श्री डी के सिंह द्वारा प्रमुख सचिव नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 23 सितंबर 2023 को बांदा जनपद की खटान ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। खटान ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत किटहाई ग्राम में निर्मित 158 MLD WTP (जल शोधन संयंत्र), Intake well खटान टंकी तथा कठार ग्राम में चल रही जलापूर्ति का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान यूनिट कोऑर्डिनेटर महोदय द्वारा ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों से वार्ता कर पेयजल उपयोग व जल जीवन मिशन से उनके जीवन में होने वाले लाभ संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही ग्राम वासियों से आपूर्ति की वास्तविक स्थिति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गई एवं एलएनटी को निर्देशित किया गया की प्रत्येक हालत में कमिश्निंग किए गए ग्रामों में जलापूर्ति दैनिक आधार पर सुचारू रूप से संचालित कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उपलब्ध कराए गए कनेक्शनों में कुछ कनेक्शन में जलापूर्ति की प्रेशर पर्याप्त नहीं पाया गया एवं ग्राम में निरीक्षण के दौरान गड्ढे व रेस्टोरेशन की कमियों पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक करने हेतु निर्देश दिए गए साथी उपरोक्त कर्मियों की दूर होने के बाद सूचना एवं फोटोग्राफ की मांग भी की गई।निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे श्री एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण श्री महेंद्र राम, जल निगम ग्रामीण एवं राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के संबंधित जूनियर इंजीनियर तथा सहायक अभियंता , एलएनटी व एनसीसी के शीर्ष इंजीनियर उपस्थित रहे। योजना के निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से अवगत होने के उपरांत बैठक कर निर्देश दिए गए की समस्त कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करने एवं जनपद के प्रत्येक घर को जलापूर्ति उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया एवं चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त महोदय से मिलकर योजना की वर्तमान स्थिति से आयुक्त महोदय को भी अवगत कराया।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!