बबेरु/बांदा 07 जुलाई 2022
तहसील क्षेत्र अंतर्गत जुगरेहली गांव पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम के द्वारा अग्नि पीड़ित ग्रामीणों को अग्नि से बचाव हेतु एवं कुएं में कोई गिर जाए तो उसको कैसे बचाना है आदि से संबंधित माक ड्रिल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया है।
बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत जुगरेहली गांव पर बीते दिनों गांव में आग लग गई थी, और आग ने भयानक रूप धारण करते हुए लगभग डेढ़ दर्जन मकानों को चपेट में ले लिया था, जिससे कई ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए थे। और कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई थी, वहीं लगभग डेढ़ दर्जन परिवार बेघर हो गए थे। और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी ,उसी घटना को देखते हुए गुरुवार को तहसीलदार अजय कुमार कटिहार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व जिले से आई हुई फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम के द्वारा गांव पर पहुंचकर अग्नि से बचाव हेतु मॉक ड्रिल किया गया,और अग्नि से कैसे बचा जाए उससे संबंधित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया,वहीं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि, अगर गैस सिलेंडर में आग लग जाती हैं तो उसको किस तरह बुझाया जाए उसका भी रिहर्सल करके फायर विग्रेड के जवानों के द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दिया हैं। वही अगर कोई कुएं में गिर जाए तो उसको किस तरह से बचाया जा सकता है। आदि से संबंधित मॉक ड्रिल कर ग्रामीणों को अभ्यास काटकर जागरूक किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार अजय कुमार कटिहार फायर प्रभारी उदल सिंह,फायरमैन वेद प्रकाश, शाहिद खान,राजकुमार सिंह, लेखपाल पीके मेहता, राजस्व निरीक्षक रामलाल ,एसआई ननकू लाल सोनकर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट