Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर व्यापारियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर व्यापारियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला के अगुवई में कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया हैं। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि दुकानों में रखे सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन स्टाक को समाप्त करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाना चाहिए जिससे व्यापारियों के पास रखा है स्टाक खत्म हो सके और वह नुकसान से भी बच सकें। प्रदेश में दुकानदारों के साथ-साथ मल्टीनेशनल कंपनियों पर भी सिंगल यूज पॉलीथिन प्लास्टिक का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगाने, सिंगल यूज पॉलीथिन प्लास्टिक निर्माता कंपनियों को भी प्रबंधित करने व सरकार द्वारा मानको पर आधारित रीसाइकलिंग यूज़ पॉलिथीन का उत्पादन जारी रखा जाये जिससे उत्पादक और दुकानदार को नुकसान नहीं होगा और प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। इस मौके पर खागा नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला, कमलेश बाजपेई, हरी बाबू, नारायण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

क्राइम 24 आवर्स न्यूज़ चैनल फतेहपुर से रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

error: Content is protected !!