Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का सौंपा ज्ञापन

 

जनपद बांदा।

आज जिला कांग्रेस कमेटी बाँदा ने महामहिम श्री राष्ट्रपति जी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शान्ति पूर्ण सत्याग्रह के बाद अग्नि पथ योजना के विरोध में ज्ञापन दिया। जिसमें माँग की गई कि अग्निपथ योजना पर पुनः विचार करे इसमे नवयुवक बहुत परेशान होगा जिस समय एक युवा के कंधे पर परिवार की जिम्मेदारी आयेगी । दुर्भाग्य से उस समय वह सेवा मुक्त हो चुका होगा और बेरोजगार हो कर दर दर ठोकर खा रहा होगा। जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड ने सरकार से कहा कि आकडों का खेल बन्द करो कुछ काम करो जिससे जन मानस का कल्याण हो।
वर्तमान सरकार का यह जल्दीबाजी मे उठाया गया कदम है सेना के साथ खिलवाड़ न करे। इस कदम से देश की एकता और अखण्डता मे भी असर पड़ सकता है।
बबेरु मे उपजिलाधिकारी को प्रमुख कांग्रेसजनो ने ज्ञापन दीया गया जिसमें गजेन्द्र पटेल गंगा विष्णु मिश्रा निर्भय सिंह पटेल गेंदा प्रसाद यादव, पंकज शिवहरे आदि रहे।
अतर्रा मे भी माँगपत्र दिया जिसमें पूर्व अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्र सूरज बाजपेई सेवादल अध्यक्ष कैलाश बाजपेई शहर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, अविरल पाण्डे युवक कांग्रेस, निसार अहमद सहित कांग्रेस जन रहे।
पैलानी उपजिलाधिकारी को भी दृरिकेश मण्डेला ने जगन्नाथ सिह शशि कान्त अवस्थी सुनी यादव एड गया प्रसाद प्रधान आदि के साथ ज्ञापन ज्ञापन दिया।
बाँदा मुख्यालय मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड के साथ सनी पटेल सीमा खान, राजेश गुप्ता ,अफसाना बेगम, संतोष द्विवेदी, अम्बिका प्रसाद, रबत गंगा, केशव पाल, धीरेंद्र पटेल, अशोक वर्धन कर्ण, पप्पू रम्पा, नाथू राम सेन, अल्ला रखा, छेदी लाल धुरिया, पंकज त्रिपाठी, वारिस अली सब्बीर सौदागर आदि प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!