Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा में जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ अभियान में डीएम ने खुद तालाब में उतरकर की सफाई, कलेक्टर को देख ग्रामीण भी कर रहे सफाई

जनपद बांदा।

यूपी के बुंदेलखंड को पानीदार बनाने के लिए PM मोदी भी गंभीर है, PM मोदी के जलसंचय अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने खुद मोर्चा संभाला है। जिले की मृत नदियों से लगाकर तालाबो को जलसंचय जीवन संचय अभियान के तहत जीवित करने का कार्य जोरो से चल रहा है। जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ के तहत DM अनुराग पटेल ने तालाब में खुद उतरकर जलकुंभी हटाया, तालाब में पानी भी गले तक था, जिसको देख गांव का सैकड़ो ग्रामीणों ने तालाब से जलकुंभी हटाकर साफ सफाई की। इस अभियान में डीएम के साथ महिला डिप्टी कलेक्टर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

करीब सुबह 10 बजे बड़ोखर ब्लाक में जिला प्रशासन की टीम करीब 22 बीघे के बड़े तालाब में पहुँचकर जलकुंभी हटाने का कार्य शुरू किया। जिसमें डीएम को तालाब में उतरता देख गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, तालाब से जलकुंभी और साफ सफाई का कार्य अभी भी जारी है।

तालाब में उतरकर जलकुंभी हटाते DM, गले तक पानी मे जलकुंभी पकड़कर लाते अधिकारी, साफ सफाई करते हुए, मौजूद महिला अधिकारी, ग्रामीण, तालाब से बाहर फेकते जलकुंभी व अन्य।

बाइट जिलाधिकारी बांदा
बाइट ब्लाक प्रमुख सोनू
बाइट जल योद्धा उमाशंकर पांडे बाइट ग्राम प्रधान

संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी CRIM24HOUR

error: Content is protected !!