Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

केन मैया की महा आरती प्रत्येक मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी की गई

 

बांदा 14 जून 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा केन नदी तट पर आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने मौजूद श्रद्धालुओं को बताया कि नदियों की देश स्वच्छता हेतु संकल्पित है। नदियां हम सभी के लिए जीवनदायिनी है। उसको बचाने के लिए गौ रक्षा समिति ने संकल्प लिया है। मौजूद एक भक्त के जवाब में आगे जिला अध्यक्ष प्रजापति जी ने बताया कि गंगा भारत की सबसे पवित्र नदी है। वाल्मीकि रामायण, महाभारत, भागवत पुराण जैसे धर्म ग्रंथों में गंगा के पृथ्वी पर अवतरण का जिक्र मिलता है। आगे श्री प्रजापति ने बताया कि पौराणिक कथा में भी बताया गया है कि राजा भागीरथ ने अपने पूर्वजों का उद्धार करने और मोक्ष दिलाने हेतु अपनी कठोर तपस्या से मां गंगा को पृथ्वी पर लाए थे। केन जल महा आरती में उपस्थित वरिष्ठ जिला प्रवक्ता श्री भरत बाबू गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शहर के प्राचीन तालाबों व कुंओ के चारों तरफ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। आगे प्रवक्ता श्री गुप्ता ने बताया कि जनपद से संबद्ध गावों में गांव की नालियों से बहने वाला सीवर का गंदा पानी तालाबों में जा रहा है। ग्रामीणों व समिति ने मांग की है कि गांव व शहर की प्राचीन तालाबों को शासन की अमृत सरोवर योजना में शामिल किया जाए। एक महिला भक्त का जवाब देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि गंगा माता के धरती पर अवतरण के दिन को ही गंगा दशहरा के नाम से पूजा जाना जाने लगा। इसलिए इसे देवी के रूप में पूजा जाता है। नदियों में गंगा नदी सबसे पवित्र है। श्रद्धालुओं ने केन मैया की आरती बारी-बारी से की व केन मैया की जयकारा लगाया। तत्पश्चात गरी का प्रसाद वितरित किया गया। आरती के दौरान शंख ध्वनि ध्रुव सिंह ने बजाया। इस मौके पर उदय प्रताप सिंह ऋषभ पंडित रितेश त्रिपाठी राहुल चौरसिया देवेंद्र कुमार भारतीय संजय ककोनिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी भूपेंद्र चौरसिया जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता नगर कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह राजन सिंह जीतू तिवारी आकाश द्विवेदी पुत्री नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी महेश प्रजापति जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति संतोष लोहा सिंह अनुराग प्रजापति नगर मीडिया प्रभारी प्रशांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!