Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से लोग बेहाल, चुनाव से पहले किये नेताओं के बड़े-बड़े वादे बेकार

 

ओरन/बांदा।

नगर व क्षेत्र में 12 से 14 घण्टे की अघोषित बिजली कटौती से कस्बे व ग्रामीण परेशान हैं।
बिजली आधे घण्टे के लिए आकर दो-दो घण्टे नही आती, बिजली की आंख मिचौली के खेल से आमजन बेहाल है। रात में मच्छरों और दिन में 47 डिग्री के तापमान पर रहना पड़ रहा है। नगरवासियों को बमुश्किल 10 से 12 घण्टे व ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 घण्टे ही बिजली मिल पा रही है। वह भी आधे आधे घंटे रहने के बाद घण्टों बिजली नही आती है। मच्छरों के आतंक से रात भर जाग कर गुजरना पड़ रहा है। बिना बिजली भीषण में तपिश में छोटे छोटे बच्चे बेहाल हैं। नगर व क्षेत्र वासियों का कहना है कि मतदान के पहले नेताओं के बिजली के बारे में बड़े-बड़े वादे चुनाव बाद हवा हवाई साबित हो रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार तथा समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी, श्रीकांत, वैदेही शरण, रफीक खान, राजेश शिवहरे, अफरीदी गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से बिना कटौती बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!