खागा / फतेहपुर ::-
आपको बताते चलें कि खागा नगर की जी टी रोड की हालत बद से बत्तर होती चली जा रही है चार दिनों से बारिश भी हो रही है जिससे रोड पर कई जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिससे निकलने में सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जिम्मेदार चुप्पी साध कर बैठे हुए है वह किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे है। इस समय विद्यालय भी खुले हुए है खागा नगर के विद्यालय में आस पास के गांव के छात्र छात्राएं भी साइकिल से शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है उन्हें इन रास्तों में चलने पर बहुत ही परेशानी से गुजरना पड़ता है कभी कभी तो वह गिर जाते है उनके कपड़े खराब हो जाते है बैग में भरी किताबे भी खराब हो जाती है। परन्तु जिम्मेदार इस तरफ़ नज़र उठा कर क्यों नहीं देख पा रहे हैं। कुछ दिन पहले इन गड्ढों पर बजरी गिट्टी डलवा दी गई थी परन्तु वह भी तेज बारिश में बह गई और पुनः बड़े गढ्ढे हो गए। तेज बारिश होने पर दुकानों में पानी भर जाता है क्योंकि नालियों की उचित व्यवस्था नहीं है, और जहां है भी उनकी समय से सफाई नहीं होती। आखिर कब तक खागा नगर की ऐसी ही हालत रहेगी, कब जिम्मेदार अधिकारी खागा की जनता को इस समस्या से निजात दिला पाएंगे ।
ब्यूरो रिपोर्ट