एस डी एम प्रशासक ने किया नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण
आरओ प्लांट में तादाद से ज्यादा कर्मचारी है मौजूद उनको वहां से हटाकर सफाई की देखभाल में लगाया जायेगा
भरवारी कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी में नियुक्त प्रधासक ने आज कार्यालय का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि आरओ प्लांट में तादाद से ज्यादा कर्मचारी पोस्ट किए गए हैं जिस पर उन्होंने कहा कि छबीस कर्मचारियो में से कुछ को हटाकर सफाई व्यवस्था में लगाये जायगे
इसके बाद बस स्टॉप में आकर चाय पान के दुकानदारों का निरीक्षण किया जिसमे अधिशाषी अधिकारी को आदेश किया कि इन दुकानों को हटाकर यहा पर नगर पालिका की तरफ से पक्की दुकान बनाकर वही दुकानदारो को पुनः आबंटित कर दी जायेगी l उसके बाद फिर पानी टंकी की तरफ जनरेटर खराब होने की शिकायत मिलने पर एक सप्ताह के अंदर जनरेटर बनवाकर लगवाने की बात कही
अब सवाल उठता है कि तमाम तरह का आदेश देने के बाबजूद नगर पालिका के जिम्मेदार कितना कार्य करवाते है यह एक बड़ा सवाल है इससे पहले भी इन्होंने प्लास्टिक पन्नी पर तीन दिनों में पूर्ण रोक लगाने का आदेश जारी किया था जो आज भी उसी रफ्तार से चल रहा है नगर पालिका क्षेत्र में पन्नी का उपयोग बंद होना तो बहुत दूर की बात है उसके बाद नगर पालिका की समस्त गाड़ियों में जीपीआरएस लगवाने की बात कही जो होने में लगवाने में असम्भव से लगता है अधिकारियों का कार्य है फतवा जारी करना लोगो को खुश करना लेकिन उसके बाद यह भी नही जानना की मैंने जो आदेश किया उसमे क्या कार्य प्रगति है l नाली की सफाई हो नही पाती नया निर्माण कर दुकान कहा से बन जायेगी कहना आसान है परंतु कार्य को करवाना मुश्किल है l