Breaking News Uncategorized प्रतापगढ़

कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त।

संजय कुमार मिश्रा।

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।

जिले में पिछले दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था न किए जाने के कारण ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, ग्रामीण क्षेत्रों में तथा शहरी क्षेत्रों में कहीं भी अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है l जिले में आम जनमानस का गर्म कपड़ों की दुकानों पर  भीड़ देखी जा रही है ।कोहरा एवं धुंध के कारण तथा गलन भरी सर्दी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इस भीषण कड़ाके की सर्दी में लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं। जिले के लोगों द्वारा जिला प्रशासन से अलाव जलाए जाने की मांग की गई है,उधर तहसीलों में भी ना तो अब तक अलाव जले है,और ना ही राजस्व विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण के ही कार्य किए गए है।लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाते हुए कार्यवाही कराए जाने कि मांग की है।

error: Content is protected !!