जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले ,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी ने आज दिनांक 29 जुलाई 2021 को फतेहपुर के जिलाधिकारी अपूर्व दुबे जी से वार्ता कर कहा कि इधर 2 दिनों की भारी बरसात में कुछ गरीबों के मकान गिरने की सूचना प्राप्त हो रही है ऐसे में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाए अपने लेखपाल कानूनगो के माध्यम से ऐसी सूचना या दुर्घटना पर ध्यान रखते हुए गरीब परिवार को तुरंत सुविधा उपलब्ध कराई जाए साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधानों से आग्रह किया है कि अपने अपने ग्राम मैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर वरीयता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने का प्रस्ताव करें
साध्वी जी ने आज ही रेलवे अंडर पास बहुवा रोड के अलावा रेलवे के अन्य अंडर पास में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित होने पर डीआरएम प्रयागराज को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि 24 घंटे के अंदर वहां का पानी निकालें जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके