संभल

एक साल से झोपड़ पट्टी में लोगो को मुहैय्या करा रहे भोजन

सम्भल,

एक साल से झोपड़ पट्टी में लोगो को मुहैय्या करा रहे भोजन

सम्भल: किसी काम को करने की जिज्ञासा अगर मन मे हो तो ईश्वर भी उस काम मे उसकी हर सम्भव मदद करता है। अपने छोटे छोटे कार्यो से ऊँचाई पर पहुँची सम्भल यूथ फाउंडेशन का नाम आज सम्भल में किसी से छुपा नही है। सम्भल यूथ फाउंडेशन हर क्षेत्र में अपने कार्यो से जानी जाती है। कई वर्षों से गरीब असहाय लोगो की हर सम्भव मदद के साथ साथ इन युवकों ने एक वर्ष पहले फ़ूड फ़ॉर हंगरी फूड फॉर एवरीवन नामक व्यवस्था का आयोजन किया। इसके अंतर्गत झोपड़ पट्टी में रहने वाले सम्भल के अलग अलग इलाको के 200 से 250 लोगो को जाकर लगातार एक साल से भोजन मुहैया करा रहे है। इसके अलावा झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगो की जिस तरह से भी मदद होती है निरंतर करते है।
सम्भल यूथ फाउंडेशन का ड्रीम प्रोजेक्ट फूड फार हंग्री फूड फार एवरीवन आज एक साल का हो गया संस्था एक वर्ष से भूखों को नि:शुल्क भोजन एवं निराश्रित विधवाओं को पेंशन देने के अनेक कार्य अंजाम दे रही है। नि:शुल्क भोजन वितरण की वर्षगांठ पर आज संस्था ने जरूरतमंदों को बिरयानी बांटी। मैनू के अनुसार प्रतिदिन अलग अलग तरीके के भोजन को फाउंडेशन की ओर से तैयार कराकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। नि:शुल्क भोजन पाने वाली शाहजहांपुर की आइशा जो सम्भल में झोपड़ पट्टी डालकर रह रही है बताती हैं कि सम्भल के लोगों ने खाना पीना समेत सभी तरह से बहुत मदद की है। इधर सम्भल यूथ फाउंडेशन के डायरेक्टर आमिर सुहैल ने फाउंडेशन के मिशन को एक साल पूरा होने पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि 13 विधवा औरतों को सम्भल यूथ फाउंडेशन द्वारा विधवा पेंशन दी जा रही है। साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर शाने रब की मदद से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन जगह जगह किया जाता है, जिसमें गरीब और निर्धन लोगों की मदद निशुल्क की जाती है। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को ब्लड भी उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई जाती है। इस अवसर पर आज सम्भल यूथ फॉउंडेशन के CA सरदार,CS शाहज़ेब, मीर अकबर शान,सय्यद फारूक अली, फैजान खान, शादान, अज़ीम, अरमान आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!