Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

पीड़ितों की मदद में सांसद विधायक के जेब से नहीं निकली फूटी कौड़ी

पीड़ितों की मदद में सांसद विधायक के जेब से नहीं निकली फूटी कौड़ी

अग्नि पीड़ितों की मदद में उतरे आर्मी अफसर

कौशांबी- पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव में 2 दिन पहले विकराल आग ने 8 घरों को लील लिया था जिससे गरीबों के सामने रोटी कपड़ा की दिक्कत आ गई लेकिन इन गरीबों की मदद करने के लिए अभी तक किसी समाज सेवी नेता स्वयं सेवी संस्था समाज सुधार की बात करने वाले मंच पर बड़े-बड़े भाषण देने वाले विभिन्न राजनीतिक दल के नेता माननीय सांसद विधायक पूर्व सांसद विधायक ने गरीबों की मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया है अभी तक इनकी जेब से फूटी कौड़ी अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए नहीं निकल सकी है गरीबों के सामने रोटी की दिक्कत है विकराल आग ने 8 घरों में कई घरों का सब कुछ ले लिया है प्रशासनिक अमला भी गरीबों की मदद के लिए आगे नहीं आ सका है गोराजू गांव के रहने वाले राजेश सिंह कानपुर में आर्मी में तैनात है और जब गरीबों की जानकारी जब आर्मी अफसर राजेश सिंह को लगी तो उन्होंने गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और गरीबों के घर में आना आज कपड़े बर्तन नगद रुपए आदि पहुंचाए हैं।

पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार

error: Content is protected !!