Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

रिटायर्ड साधन सहकारी समिति के सचिव ने फर्जी क्रय केंद्र प्रभारी बनकर लाखों की वसूली कर हुआ फरार

रिटायर्ड साधन सहकारी समिति के सचिव ने फर्जी क्रय केंद्र प्रभारी बनकर लाखों की वसूली कर हुआ फरार

ब्यापारी सहकारी क्रय विक्रय समिति के केंद्र प्रभारी पर वसूली का बना रहे दबाव

खागा (फतेहपुर) कस्बे के विजय नगर निवासी सुरेंद्र सिंह ने क्रय केंद्र में धोखाधड़ी किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग किया।
खागा कस्बा विजय नगर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय रघुराज सिंह ने दिए गए अपने शिकायती पत्र में कहा है कि मै सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड खागा विकासखंड ऐरायां जनपद फतेहपुर में केंद्र प्रभारी के पद पर कार्यरत हूं। और भूत पूर्व सचिव साधन सहकारी समिति लिमिटेड बुधवार कृष्ण पाल सिंह सेंगर पुत्र बद्री सिंह जिसका मोबाइल नंबर 89 3985 9182 व 9140 39 4399 है। और ग्राम जमला मऊ थाना असोथर तहसील व जिला फतेहपुर का रहने वाला है।हाल फिलहाल में नौबस्ता रोड दुर्गा मंदिर के समीप मकान बना कर निवास करता है। और इसके पास सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड खागा का भी अतिरिक्त प्रभार था ।लेकिन अनियमितता के आरोप में बुदवन से बर्खास्त हो गया था। जिससे यहां से भी हटा दिया गया। लेकिन वह अपने को इस समिति का सचिव बता कर कुछ लोगों का अनाज लेकर बाहर दूसरे के द्वारा बेच दिया। जिसकी जानकारी मुझे नहीं है। यह पता चला है कि वह अपना सब कुछ बेच कर फरार हो गए हैं। बकायदा गलतफहमी से मुझे परेशान कर रहे हैं। जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है ।मैंने जितना धान व गेहूं खरीदा उसकी फीडिंग करा कर सभी किसानों को भुगतान भी करा दिया है। खरीदा गया अनाज शासन को रिसीव भी करा दिया है।

ब्यूरो  रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!