Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

तेज तपन में राहगीरो को सर्बत पिलाकर दिया जन संदेश

तेज तपन में राहगीरो को सर्बत पिलाकर दिया जन संदेश

खागा (फतेहपुर) नगर के बस स्टॉप स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तेज चिलचिलाती धूप में राहगीरों को शरबत व पना पिलाकर लोगों को राहत पहुंचाई।
खागा नगर के बस स्टॉप स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दिनांक 7 जून 2022 दिन मंगलवार को दर्जनों से अधिक भक्त गणों ने तेज तपन धूप से राहत पहुंचाने हेतु राहगीरों को शरबत पिलाकर योगदान दिया। वही मन्दिर के पुजारी लक्ष्मी सागर गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2007 से लगातार पंचमुखी हनुमान मंदिर की अनुकंपा से राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु शरबत पिलाया जा रहा है। और इन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष जेठ माह के आखिरी मंगलवार को कार्यक्रम किया जाता है। तथा इन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना उपरांत सुबह 10 बजे से प्रारंभ कर दिया जाता है और शाम 5 बजे तक भक्त गणों के सहयोग से चलता रहता है।
इस मौके पर भक्तगण अजय जौहरी, संजय जयसवाल, पीयूष गुप्ता ,राजन गुप्ता ,श्री बाबू केशरवानी, बृजेश, विक्रांत,शिवानू मोदनवाल,राधे बाचपेयी, राकेश अग्रहरि सहित अन्य भक्त गण मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!