संभल

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता की जो योजना है उन पर विशेष ध्यान दिया जाए.जिलाधिकारी

संभल,

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता की जो योजना है उन पर विशेष ध्यान दिया जाए.जिलाधिकारी

बहजोई* कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के नवीन प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने विभाग बार विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जिलाधिकारी को बताया। जिसमें सर्वप्रथम विद्युत विभाग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में वसूली का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष कम हुआ है। जिसमें जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें। एवं सभी विभाग अपने बजट के अनुसार बिजली का बिल जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे विद्युत की प्रगति में तेजी आ सके। मुख्य पशु चिकित्सा विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। जिसमें गौंसंरक्षित, ईयर टैगिंग, भूसा, पेयजल, सहभागिता योजना के अंतर्गत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं में गोवंश की संख्या बढ़ाई जाए एवं उन्होंने बताया कि गौशालाओं कि गलत रिपोर्टिंग देखने को मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एवं उन्होंने कहा कि गौशालाओं की रेंडम निरीक्षण किया जाए जिससे कि गौशालाओं का सुधार हो सके। चारे भूसे की उपलब्धता बनी रहे एवं सभी जिला स्तरीय एवं खंड विकास अधिकारियों को चारे भूसा देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। सहभागिता योजना के अंतर्गत कार्य में गति लाई जाए। स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, आरबीएसके की टीम, टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवा, ई कवच पोर्टल आदि को लेकर चर्चा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड हेतु प्रचार प्रसार का जागरूक किया जाए। एवं लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करना सुनिश्चित करें। कार्य में तेजी लाएं। एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि जनपद में 16 आरबीएसके की टीम है। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक टीम को लक्ष्य निर्धारित किया जाए जो कि जनपद में निरंतर भ्रमण सील रहे।
और उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध नर्सिंग होम पर निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एवं जनपद में एंबुलेंस सेवा को सक्रिय किया जाए दवाई की उपलब्धता बनी रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में नव शिशुओं के एक माह के अंदर जन्म पंजीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 18 से अधिक आयु वाले युवाओं की कोविड टीकाकरण द्वितीय डोज की प्रगति की प्रगति कम है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के कार्य में गति लाई जाए एवं अधिक से अधिक टीकाकरण कराया जाए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए। स्कूल चलो अभियान, मिड डे मील, बच्चों की उपस्थिति 12 से 14 वर्ष वाले बच्चों का टीकाकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूलों के शौचालय इत्यादि को लेकर चर्चा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्कूल चलो अभियान योजना के अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण में समस्त अध्यापकों को लगाकर बच्चों को जागरूक कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। समाज कल्याण की समीक्षा बैठक करते हुए। वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण पेंशन इत्यादि को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने स्तर पर जोड़ों का चयन कर लें। जिससे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत उन जोड़ों के विवाह का आयोजन किया जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच की जाए। की आयरन की गोली किशोरियों को खिलाई जा रही है या नहीं कहीं उन का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है एवं सारी किशोरियों एवं गर्भवती महिलाएं को जागरूक कर आयरन की दवा दिलवाई जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जो रिक्त दुकान है उन दुकानों का प्रस्ताव कराना सुनिश्चित करें। श्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में भट्टा चेक कर बाल श्रम कार्य को रोका जाए। और उन्होंने विभिन्न विभागों जैसे कि गन्ना विभाग, उद्योग विभाग, जिला खादी ग्राम उद्योग विभाग, कृषि विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, व्यक्तिगत शौचालय, आवास योजना ग्रामीण, आवास योजना शहरी, मनरेगा कार्य इत्यादि को लेकर विस्तार पूर्वक समीक्षा बैठक की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अध्यक्ष अपने अपने कर्मचारियों के परिवारों का टीकाकरण करवाएं एवं किसी भी कर्मचारी का टीकाकरण अभी तक नहीं हुआ है उसका वेतन रोका जाए मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए अपने कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!