बांदा 29 मई 2022
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां पर सरकारी तौर पर अधिग्रहित की गई जमीनों का मुआवजा लोगो को अभी तक प्राप्त नही हुआ है जिसके अंतर्गत ग्रामीण लोगो ने अपने मुआवजे के लिए उप जिलाधिकारी बबेरू से न्याय की मांग करते हुए मुआवजा दिलाने की बात कही थी परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई आपको बता दें यह पूरा मामला जनपद के बबेरू क्षेत्र अंतर्गत दादो मार्ग बांगर भूमि का है जोकि सुनील,कुलदीप,जीत प्रसाद,मेवालाल,राममूरत,बाबूलाल पुत्रगण तेजवा शंखु देवी पत्नी अवधेश निवासी ग्राम दादो थाना कमासिन के रहने वाले व्यक्तियों की है। सरकारी तौर पर दादो पुल निर्माण के लिए गाटा संख्या 282,311,255,243 संपर्क मार्ग पर अधिग्रहित किए गए हैं लेकिन अधिग्रहित जमीन का मुआवजा प्राप्त न होने पर ग्रामीण प्रार्थीजन मजबूर और परेशान है जिसके अंतर्गत उनके द्वारा बबेरू उप जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से इस विषय की जानकारी भी दी गई परंतुअभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे परेशान होकर किसानों ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपनी जमींन के एवज में मुआवजा दिलाये जानें की मांग की है।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट