Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौशालाओं में एकत्र की गई गोबर को वन विभाग द्वारा खरीदने की जिला अध्यक्ष ने की सराहना

बांदा 29 मई 2022

चित्रकूट धाम मंडल से लगा जनपद बांदा के वन विभाग द्वारा गोबर खरीदे जाने की सराहना विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति द्वारा की गई है। जो पैसा मिलेगा उस पैसों से निराश्रित पशुओं के लिए भूसा चारा व कना आदि खरीद कर अन्ना पशुओं की खाने की व्यवस्था की जाएगी। उपस्थित श्रीमती श्रुतिकीर्ति गुप्ता मातृशक्ति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष महेश जी के अथक प्रयास व पहल से ऐसी व्यवस्थाएं अन्ना व बेजुबान पशुओं की खाने पीने की व्यवस्था बनवाई जा रही है इसकी मैं व पदाधिकारी गण इस कार्य की व वन विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा करती हूं एवं बधाई के पात्र हैं। आगे श्रीमती गुप्ता ने कहा गाय को हिंदू धर्म में देवी एवं मां का रूप दिया गया है। धर्म के आस्था को बचाने हेतु गाय को पालना अति आवश्यक है। हिंदू धर्म के अनुसार अपने-अपने घरों में गौ सेवा अवश्य करें जिससे अन्ना प्रथा को समाप्त किया जा सके। इस मौके पर समिति के आलोक प्रजापति, रजनीश प्रजापति, बद्री प्रसाद, अजय प्रजापति, प्रदुम सिंह चंदेल, शुभम साहू, आदित्य कुमार सोलंकी, धीरज श्रीवास सहित लगभग एक दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!