बांदा 23 सितंबर 2022
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में शुक्रवार दिनांक 23 – 09 -2022 को आर के मैरिज लॉन चिल्ला रोड बांदा में एलआईसी अभिकर्ता संघ बांदा की आवश्यक बैठक सर्वसहमति से आयोजित की गई। इस बैठक में सर्व सम्मति से एलआईसी अभिकर्ता संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया, तथा सभी पदाधिकारियों ने पालिसी धारकों एवं अभिकर्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए अपनी – अपनी राय व्यक्त की तथा सरकार द्वारा पालिसी धारकों पर लगाए गए जीएसटी को हटाया जाए, पालिसी धारकों के बोनस को कम न करके बढ़ाया जाए तथा अभिकर्ताओं के कमीशन को कम न किया जाए, व अभिकर्ताओं की ग्रेजुएटी बढ़ाने को लेकर आने वाले 30 सितम्बर को एलआईसी अभिकर्ता संघ बांदा के द्वारा विश्राम दिवस ( कार्य बहिस्कार) करने का निर्णय लिया गया।
एलआईसी अभिकर्ता संघ में सर्व सम्मति से मनोज कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनाया गया तथा अनीश खान (महामंत्री), अखिलेश कुमार द्विवेदी (कोषाध्यक्ष), राजेश कुमार शुक्ला (उपाध्यक्ष), उदय भान सिंह (उपाध्यक्ष), पंकज सिंह (उपाध्यक्ष), कुलदीप त्रिपाठी (मीडिया प्रभारी), राम विशाल निषाद (संगठन मंत्री एवं कानून मंत्री), सतानंद शुक्ला (संगठन मंत्री), महेश्वरी प्रसाद (सूचना मंत्री), राजेश कुमार यादव (संगठन मंत्री), अजय शर्मा (संगठन मंत्री), कामता प्रसाद पाल (संगठन मंत्री), संतोष विश्वकर्मा (मंत्री), रतिराम यादव (संग्रह मंत्री), संरक्षक मंडल में अशोक कुमार खरे, कमल सिंह यादव, कैलाश चंद्र गुप्ता, लाखन सिंह, देवी दयाल शुक्ला, हुकम चंद सेठी, शारदा तिवारी, रमेश चंद्र जैन, योगेश मिश्रा, राम बिहारी गुप्ता, राजकिशोर दीक्षित, राममिलन द्विवेदी, रमेश चंद्र गुप्ता, विद्यासागर त्रिपाठी आदि अभिकर्ताओं को संगठन का पदभार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों सहित अभिकर्ता बंधु मौजूद रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट