Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

उदयपुर में हुई घटना के अंतर्गत बांदा में गौ रक्षा समिति द्वारा सौंपा गया राष्ट्रपति महोदय के नाम का ज्ञापन

 

बांदा 02 जुलाई 2022

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां पर उदयपुर में हुई खौफनाक घटना के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति ने टेलर मास्टर कन्हैया के हत्यारों की फांसी की मांग की है।
इस मौके पर अवगत कराते हुए बताया गया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा ने उदयपुर राजस्थान में हुई खौफनाक घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया हैं। समिति के अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए बताया कि बीते दिनों उदयपुर नगर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जो अमानवीय और खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया उससे आमजन सहमे और डरे हुए हैं, देश के प्रत्येक व्यक्ति ,जाति, संप्रदाय में रोष है, गौ रक्षा समिति बांदा के सभी सदस्य गण व पदाधिकारी गणों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया हैं कि इस प्रकार के अमानवीय कृत्य के लिए सजा-ए-मौत दी जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो गौ रक्षा समिति बांदा की मांग है कि कन्हैया के हत्यारों को फांसी की सजा दे दी जाए। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट एवं सी ओ सिटी पुलिस बल के साथ पहुंचे और ज्ञापन लिया गया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार के साथ रजनीश कुमार की खास रिपोर्ट

error: Content is protected !!