फिर एक पत्रकार ने रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल पेश की
संभल ::- जनपद सम्भल के त्यागी हॉस्पिटल में सराय तरीन निवासी एक साल के मासूम बच्चे मोहम्मद हसन पुत्र सलमान को बी नेगेटिव ब्लड चाहिए था परिवार में सभी सदस्यों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया तो ब्लड ग्रुप नही मिला क्योंकि बी नेगेटिव ब्लड बहुत कम मात्रा में पाया जाता है काफी समय से परेशान परिजनों ने सभी जगह ब्लड तलाशा लेकिन ब्लड नही मिल सका। तब उनके ही किसी रिश्तेदार ने नगर के ही लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप का पता बताया और विश्वास दिलाया कि आपको इस व्हाट्सएप ग्रुप से ब्लड मिल जायेगा तुरंत ही बच्चे के पिता सलमान ने लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप के संस्थापक शानू किदवाई से बात की ओर अपनी सारी परेशानी बताई और कहा कि हम सुबह से परेशान हैं तब ग्रुप संचालक शानू किदवाई ने देर न करते हुए अपने ग्रुप में मौजूद डोनर क्राइम 24 अवर्स न्यूज़ चैनल व दैनिक वाडेकर टाइम्स समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ सुलेन्द्र सिंह को कॉल की ओर कहा कि एक मासूम बच्चे को बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है जो कि आपका ही ब्लड ग्रुप है। तुरंत ही देर न करते हुए पत्रकार सुलेन्द्र सिंह रात के 10 बजे अपने घर से एक साल के मासूम मोहम्मद हसन को ब्लड देने आ गए और इस तरह फिर एक बार एक पत्रकार ने एक साल के मासूम बच्चे को अपना खून देकर इंसानियत का फर्ज निभाया पत्रकार सुलेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सबको जाति धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे के लिए अपना रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान ही एक ऐसा कार्य है जो हमें आपस मे जोड़ता है।
Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह