बांदा 07 सितंबर 2022
दिनांक 7 सितंबर 2022 को भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय बांदा में एल आई सी के 66 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे बीमा सप्ताह के समापन अवसर पर अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री एमपी सिंह अपर जिलाधिकारी बांदा मुख्य अतिथि एवं श्री सुधीर सिंह अध्यक्ष डीसीडीएफ बांदा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक श्री मयंक खरे जी ने की। अपने उद्घाटन भाषण में शाखा प्रबंधक जी ने कहा की बीमा के क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियां आने के बावजूद एलआईसी आज भी सर्वश्रेष्ठ स्थान पर है। और यह हमारे पालिसी धारकों का अटूट विश्वास ही है कि प्राइवेट कंपनियां बीमा के क्षेत्र में देश के अन्दर अपने पैर नहीं जमा पा रही हैं, और यह इस बात का उदाहरण है कि पिछले 15 सालों से किसी कंपनी ने बीमा व्यवसाय के क्षेत्र में नया लाइसेंस लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। उसके पीछे कारण है कि एलआईसी एकमात्र ऐसी संस्था है जो अपने पालिसी धारक को उसके जमा धन की सॉवरेन गारंटी देती है। विशिष्ट अतिथि सुधीर सिंह जी ने कहा कि बीमा अब आग्रह की विषय वस्तु नहीं रह गई, बल्कि यह अब जन सरोकार की विषय वस्तु बन गई है। देश के ढांचागत विकास में एलआईसी का अहम योगदान है। एलआईसी अपने लाभांश को भारत सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं में लगाती है। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि एलआईसी का अपने पालिसीधारक के साथ जो कमिटमेंट है,”जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी” उस पर एलआईसी पूरी तरह खरी उतरती है। और पालिसी धारक के असामयिक निधन पर जब दुखी परिवार के पास कोई सहारा नहीं होता तो वह एलआईसी ही है जो उस दुखी परिवार के साथ आर्थिक मदद देने हेतु सर्वप्रथम खड़ी होती है। कार्यक्रम को श्री आरके सिंह प्राचार्य एटीसी ने भी संबोधित किया। समारोह में सम्मानित होने वाले श्री राजेंद्र कुमार श्री दुर्विजय सिंह श्री अशोक खरे श्री कमल सिंह यादव एवं श्री हुकुम चंद सेठी प्रमुख रहे। कार्यक्रम में अतिथियों को शाल एवं तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री उदय भानु सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं आभार डॉ श्याम नारायण तिवारी जी ने व्यक्त किया।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार के साथ उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट