संभल

जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई

संभल,

जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई

संभल/बहजोई: जिलाधिकारी कार्यालय पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं बायोमेडिकल कलेक्शन शेड्स एवं नवीन उप केंद्रों के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज कुमार विश्नोई ने बताया कि जनपद में 2018-19 में 30 उपकेंद्र पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण हो चुका है। परंतु अभी उनका हस्तांतरण नहीं हो पाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 88 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माणाधीन हैं। तथा 9 बायोमेडिकल कलेक्शन शेड्स भी निर्माणाधीन हैं जिलाधिकारी महोदय ने पीडब्ल्यूडी के एई को निर्देशित करते हुए कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अगर कोई कमियां है तो उनको दूर कर लिया जाए। तथा स्वास्थ्य विभाग के ए ई को निर्देशित करते हुए कहा कि अनावश्यक कमियां ना निकाले एस्टिमेट के अनुसार ही कमियां देखकर बताएं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 97 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं बीएमसीएस का एक सप्ताह में पीडब्ल्यूडी एवं स्वास्थ्य विभाग के ए ई के द्वारा एक संयुक्त निरीक्षण करा कर हैंड ओवर करवाना सुनिश्चित करें। पीडब्ल्यूडी के ए ई को निर्देशित करते हुए कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के टॉयलेट को देख लें एवं वह अच्छी गुणवत्ता में होने चाहिए। एवं अच्छी क्वालिटी का टैंक, विद्युत वायरिंग एवं अच्छी गुणवत्ता का कार्य कराएं। जहां पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण होने के लिए भूमि की समस्या आ रही है वहां मुख्य विकास अधिकारी उन 17 स्थानों पर गांव के सचिव एवं प्रधानों को लगाकर स्थानों को चयनित करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्मित भवनों के हैंड ओवर करा लेने एवं नवीन उपकेंद्र के निर्माण के लिए कार्यदाई संस्थाओं का चयन करा लेने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पंकज कुमार विश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं समस्त कार्यदाई संस्थाएं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!