संभल

राशन की रिकवरी के बिरोध मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संभल,

राशन की रिकवरी के बिरोध मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सम्भल: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी संभल के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के राशन कार्डों की वापसी एवं राशन की रिकवरी के आदेश के विरुद्ध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा
शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी संभल के कार्यकर्ताओं ने सरकार के गरीब जन विरोधी एवं हिटलर शाही फरमान राशन कार्डों की वापसी एवं राशन की रिकवरी के आदेश का विरोध करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी संभल को सौंपा और कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिलाअधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी राशन कार्ड वापस करने एवं गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी को लेकर लगातार आदेश जारी कर रहे हैं उनका यह आदेश खाद सुरक्षा कानून के खिलाफ है इस प्रकार अच्छे दिनों का वादा एवं गरीबों का हितैषी बनने का वादा करने वाली योगी सरकार लगातार गरीबों का उपहास एवं अपमान कर रही है ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव से पहले वोट के प्रलोभन में सरकार ने पहले फ्री राशन देकर स्वयं को गरीबों का हितेषी दर्शाकर गरीब जनता का वोट हासिल किया और सरकार बनने पर गिरगिट की तरह रंग बदल कर राशन राशन कार्ड वापसी एवं राशन की रिकवरी का हिटलर शाही फरमान प्रशासन द्वारा जारी करा कर गरीब जनता को भय एवं असमंजस में ला दिया है पहले से ही नोटबंदी एवं कोविड-19 के बाद जनता तेजी से बेरोजगारी की ओर बड़ी है ऊपर से सरकार गरीबों का हक भी हिटलर शाही फरमान जारी कर लेना चाहती है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ,मोअज्जम अली ,आरिफ खान तनवीर, अकील अहमद, अमित कुमार ऊठवाल , डॉक्टर सलाउद्दीन, इफ्तेखार कुरेशी, नजारुल हसन ,शाह आलम, फिरासत हुसैन, रफी अंसारी, सरफराज हुसैन, मोहम्मद रफी, मारूफ अली, गुलशन सिंह, दिनेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!