ब्रेकिंग सम्भल,
सम्भल-पुलिस अधीक्षक सम्मल कुलदीप सिंह गुनावत आई०पी०एस० महोदय के निर्देशन में “यातायात माह नवम्बर 2023 के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन बहजोई में किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह गुनावत आई०पी०एस० द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में जनपद सम्भल के विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल द्वारा पुलिस लाईन बहजोई से यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, एन०सी०सी० कैडेट, यातायात पुलिस के जवान एवं होमगार्डस् जवान व पी0आर0डी0 जवान शामिल हुए । उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में डॉ० दीपक कुमार क्षेत्राधिकारी बहजोई, पी०के० सरोज कुमार ए०आर०टी०ओ० सम्भल, समाजसेवी संगीता भार्गव कोर्डिनेटर 1090, डॉ० राजीव कुमार वार्ष्णेय जिला कोर्डिनेटर एन०सी०सी० / स्काउट गाइड,अशोक कुमार प्रतिसार निरीक्षक अनुज कुमार मलिक प्रभारी यातायात, विद्युत गोयल थाना प्रभारी बहजोई आदि उपस्थित रहे। रैली समाप्ति के उपरान्त पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर यातायात जागरूकता हेतु दीपक कुमार क्षेत्राधिकारी बहजोई विद्युत गोयल थाना प्रभारी बहजोई व यातायात प्रभारी अनुज कुमार मलिक द्वारा इस्लामनगर चौराहा कस्बा बहजोई में करवाचौथ पर्व के अवसर पर बिना हेल्मेट धारण किये दोपहिया वाहन चलाने वाले दम्पत्तियों को निःशुल्क हेल्मेट वितरित किये गये।